थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा की दी जानकारी

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

‌म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी के जूनियर हाई स्कूल में थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने छात्राओं को आत्मरक्षा की जानकारी देते हुए डायल 100, 1090,108 के बारे में बताया कहा कि आपके गांव में कोई भी घटना दुर्घटना हो तो आप तुरंत 100 नंबर पर डायल करके बताये पुलिस मद्दत के लिये तुंरन्त पहुचेगी छात्राओं को जागरूक करते हुए 1090 की जानकारी देते हुए कहा कि आपको को किसी प्रकार से अगर दिक्कत समझ में आता है स्कूल जाने आने में अगर आपको लग रहा कि कोई मनचला आपको परेशान कर रहा है या आपको फोन कर के परेशान कर रहा है तो 1090 का सहायता ले आपका नाम गुप्त रखा जाएगा तथा फोन करने वाले युवक को पुलिस की पकड़ में होगा बताया कि 108 एंबुलेंस का आप इमरजेंसी में सहायता ले सकती हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं खास करके 1090 छात्राओं को ध्यान में रखकर चलाया गया है इसलिए आप जागरुक हो और अपने गांव में जाकर अपने बहन मां को इसके बारे में बताएं जिससे 1090 का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो सके और खास करके बेटियां इस सेवा का लाभ उठा सकें।

image

Translate »