सोनभद्र। पति के अवैध संबंध के शक को लेकर पत्नी ने किया पति की हत्या।
26 अक्टूबर को लालजी खरवार पुत्र अछैबर निवासी बड़ाटाड थाना जुगैल सोनभद्र उपस्थित थाना आकर एक तहरीर दिया कि आज रात्रि 02.20 बजे मेरे पिता अछैबर खरवार खाना खाकर बरामदे में सोये हुये थे जिनको मेरे ही गाॅव के अशर्फी लाल पुत्र राम सुभग ने कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दिया ।
आवाज सुनकर जगा तो देखा कि अशर्फी भाग रहा था। इस सूचना पर थाना जुगैल पर मु0अ0सं0 46/2018 धारा’-302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अछैबर खरवार की पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। उक्त कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त की तलाश किया जा रहा था कि मृतक के लड़के लालजी अपने पिता का दाहसंस्कार करने के बाद थाने पर आकर पुनः एक लिखित तहरीर दिया कि मेरे पिता अछैबर खरवार को अशर्फी लाल ने नही मारा है,
पिता जी के मरने के बाद मै परेशान था, अशर्फी के ऊपर मुकदमा लिखवा दिया। शांत दिमाग होने पर मैने पता किया तो ज्ञात हुआ कि मेरे पिता का नाजायज सम्बन्ध मेरे ही गाॅव की औरत सिफईया के साथ था, मेरे माॅ गुल्झारी इस बात को जानती थी तथा मना करने पर भी मेरे पिता उससे मिलने जाते थें। परेशान होकर मेरे माॅ द्वारा पिता जी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। अब मै अपने माॅ के उपर तहरीर दे रहा हॅू जिसके आधार पर गुल्झारी को अभियुक्ता बनाया गया एवं अभियुक्ता की गिरफ्तारी उसके घर के सामने अरहर व मक्का के खेत से किया गया। अभियुक्ता से आलाकत्ल के बारे पूछा गया तो उसने अपने घर के अन्दर केवाड़ के पिछे रखी कुल्हाड़ी दिया जिसको कब्जा पुलिस लेकर सर्व मोहर किया गया।
आज अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस करके उक्त बातें बताते हुए कहा कि तहरीर के आधार पर मृतक की गुल्झारी देवी पत्नी स्व0 अछैबर नि0 बड़ाटाड़ थाना जुगैल सोनभद्र को हत्या में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।