चोरी के 9लाख 19 हजार ₹ के साथ दो युवक को लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने किया गिरफ्तार

वाराणसी (नौशाद अन्सारी) चोरी के 9लाख 19हजार ₹ के साथ दो युवक को लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने किया गिरफ्तार।
image
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र गेस्ट हाउस के मालिक शिव प्रसाद के अलमारी से 22-10-2018 को 10लाख ₹ चोरी हुये थे।जिसकी सुचना भुक्तभोगी ने लंका पुलिस को दिया था।उसके बाद आईपीसी की धारा 457,380 में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने मुकदमा दर्ज कर पुरे मामले की तफ्तीश में जुट गये थे।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के मार्गदर्शन में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी मय हमराही नगवा रविदास नगर के पास गश्त कर रहे थे के बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के उक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त छित्तूपुर जाने वाले मोड़ के पास है और भागने की फिराक में है।आनन फानन में उक्त जगह पे दबिश देकर दो युवक को रोककर जब तलाशी ली गयी उक्त दोनों युवक के पास से लैपटाप के बैग से चोरी के 9,19000(नौ लाख उन्नीस हजार) बरामद हुआ।पकड़े गये युवक का नाम रविश राय पुत्र रमेश राय निवासी नरही बलिया व निशांत राय पुत्र कमलेश राय निवासी कुधनी कैमूर बिहार है।
image
लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने बताया के रविश राय पूर्व में बीएचयू में रहकर पढाई करता था।रविश राय 2015 में जेल जा चूका है।खुलासा करने वाली टीम में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी, एसआइ घनश्याम शुक्ला,एसआइ इश्वर दुबे, कांस्टेबल अतुल सिंह,विनायक त्रिपाठी व मुकेश चौहान शामिल थे।

Translate »