वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित दो दिवसीय इक्कीसवीं खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर बैठक सम्पन्न

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)भाऊराव देशमुख समर्पण संस्थान(खन्ना कैंप)बारी में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित दो दिवसीय इक्कीसवीं खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने को लेकर सदर विधायक व ओबरा विधायक के मौजूदगी में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आश्रम के संगठन मंत्री आनंद व संचालन जेसी विमल सिंह ने किया।

image

इस अवसर पर 31अक्टूबर से एक नवंबर तक दो दिवसीय जनपद स्तर की  होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।सदर विधायक भुपेश चौबे व ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड़  ने कहा कि यह जनपद एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां के बच्चे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जाकर प्रतिभाग करते है,खेल से ही बच्चों का मानसिक बिकाश होता है|सम्मेलन में जिला के सभी वनवासी प्रखंड पंचायत गांव क्षेत्र से सभी जनजातियां ग्रामवासियों तथा नगर वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला के जनजाति क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न क्षेत्र के कार्यकर्ता समविचारी समाजिक संस्था, गैर सरकारी संस्था, जनजाति प्रमुख आदि सभी लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण मिले इसका प्रयास संस्था के सभी स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता को करना होगाा।प्रतियोगिता के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया जायेगा कहा कि कार्यक्रम का प्रचास प्रसार के लिए मीडिया पोस्टर, पंपलेट व बैनर के माध्यम से गांव-गांव तक इस सम्मेलन की जानकारी पहुंचाया जायेगा।इस दौरान  संतोष कुमार(बबलू)धिरेन्द्र प्रताप सिंह, बबलू निषाद, रविंद्र, संदीप सिंह,विशाल कुमार, शिवकुमार, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Translate »