डाला(सोनभद्र)स्थानीय बाजार के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग के बीच डिवाइडर पर अल्ट्राटेक सिमेंट वकर्स के सीएसआर द्वारा लगाए गए पच्चीस स्ट्रीट सोलर लाइट का उद्घाटन सदर विधायक भुपेश चौबे ,महामंत्री अजीत चौबे व अल्ट्राटेक अधिकारियों के द्वारा शनिवार की देर शाम किया गया।
उद्घाटन समारोह में विधायक श्री चौबे ने कहा कि बाजार क्षेत्र में रात्रि को जगमग प्रकाश रहने से दूकानदारों समेत आवागमन करने वाले लाभान्वित होंगे। क्षेत्र में मुख्य समस्या बिजली और सड़क की है जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है । इस दौरान अल्ट्राटेक एचआर हेड रमेश ओझा, आर चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा ,अनूप पांडे समेत भाजपा के पदाधिकारी अजीत द्विवेदी, संतोष कुमार(बबलू)धीरेंद्र प्रताप सिंह,संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
