सुखडा बांध और पिपरहवा बांध की क्षमता बढ़ाने के लिए कनहर के मुख्य नहर से पानी दिया जाने का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा-हरिराम चेरो

विण्ढमगज/सोनभद्र(प्रभात कुमार) स्थानीय विधायक हरिराम चेरो ने कहा की सुखडा बांध और पिपरहवा बांध की क्षमता बढ़ाने के लिए कनहर के मुख्य नहर से पानी दिया जाने का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा ताकि विण्ढमगज क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके।

image

सुखडा बांध पर आयोजित वन भोज कार्यक्रम में विधायक हरिराम चेरो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है 2019 तक कनहर सिचाई परियोजना को पूरा कराकर पूरे दुद्धी क्षेत्र में सिंचाई से वंचित क्षेत्रों को सिंचाई से सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी तथा दुद्धी क्षेत्र और विंढमगंज क्षेत्र के प्रत्येक  बांधों की क्षमता बढ़ाने के लिए कनहर के मुख्य नहर से पानी बांधों को दिया जाएगा

image

हमारी सरकार ने कमान विकास की योजना गरीब आदिवासी लोगों के लिए लाई है दर्जनों प्रधान मैं विधायक जी को बालू न मिलने की समस्या से अवगत कराया  जिसके कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस संबंध मेहम  प्रयास कर रहे हैं जल्दी कोई ना कोई हल निकल जाएगा कार्यक्रम में उदय जयसवाल अशोक जयसवाल महेंद्र जयसवाल संतोष यदुनाथ यादव पवन प्रधान सुरेंद्र पासवान अनिल कुशवाहा रमेश चंद एडवोकेट महेंद्र गुप्ता रवी रंजन पटेल जितेंद्र चंद्रवंशी आदि लोग शामिल हुए

Translate »