*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के सीएसआर विभाग द्वारा गुरुवार को ग्रामीण स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका महिला मंडल समिति की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी ने स्वयंसेवी संस्था मालवीय मिशन द्वारा संचालित विद्यालयों गाँधी विद्या निकेतन, गाँधीधाम व मालवीय मिशन स्कूल डोड़हर को 160 श्वेटर वितरित किया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती मुखर्जी ने एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाली कड़कड़ाती ठंड से पूर्व स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरित करके एनटीपीसी ने पुनीत कार्य किया है ।
श्रीमती मुखर्जी जी ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत मूलभूत संरचना, शिक्षा, खेल-कूद, पेय जल प्रबंधन व स्वरोज़गार के क्षेत्र में विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं तथा उनके इस नेक काम में वर्तिका महिला मंडल हमेशा सहभागी रहेगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मालवीय मिशन के अध्यक्ष हरेराम सिंह, महासचिव अभिषेक टंडन, कोषाध्यक्ष संजय, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी रश्मि चौकसे, मधु श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल, देबामित्रा सिंहा राय, आरती प्रसाद, संजु रानी तथा विस्थापित यूनियन के प्रतिनिधि रामजी द्विवेदी व आर डी दूबे आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एस पी गुप्ता ने किया ।