ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह, बच्चो को मिला पुरस्कार पाकर चहके बच्चे

@भीमकुमार

image

दुद्धी-आज दुद्धी ब्लॉक के टाउन क्लब मैदान में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री बिपिन बिहारी व विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय रहे।

image

वहीँ सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलामहामंत्री बिपिन बिहारी ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति ललक और रुझान ने सबको प्रभावित कर देता है । प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने आज अपना प्रस्तुति बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। और उन्होंने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बहुत ही जोरशोर से आगे बढ़ा है और इसी तरह से हर घर के लोगो को शिक्षा पर जागरूकता करके लोगो को आगे बढ़ने में मदद करने का काम किया जाए।

image

विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला संयोजक व क्रय विक्रय चेयरमैन रामेश्वर रॉय ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को खेलकूद से शारीरिक मानसिक विकास होता है ऐसे खेल में हमेशा प्रतिभाग करना चाहिए। और सभी छात्रों से कहना चाहता हु की दुद्धी की टी सी डी ग्राउंड पर धोनी जैसे प्लेयर खेल चुके है ऐसे अवसर पर आप लोग खेल को आगे तक ले जाने का काम करे।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।

image

वहीं प्रथम स्थान बघाडू,द्वितीय स्थान झारोकला,तृतीय स्थान महुली को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत करने में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार,एबीआरसी शैलेष मोहन,नीरज कन्नौजिया, संतोष सिंह, मो0 यूसुफ, विवेक सांडिल्य

image

एनपीआरसी गण चन्द्रेश मौर्य, मुसई राम,राजकमल,अखिलेश कुमार,बृजेश गुप्ता,अखिलेश कन्नौजिया,मो0इलियास,समीउल्लाह आदि एवं सुनील पांडेय खेल शिक्षक रामरक्षा, यशवन्त, आनंद त्रिपाठी, निरंजन अध्यक्ष प्रा0 शि0संघ,दुद्धीअन्य वरिष्ठ शिक्षकगण शकील अहमद,जयंत त्रिपाठी,रामरक्षा,मनोज जायसवाल, श्यामबिहारी चौधरी,निरंजन, यशवंत, सदानन्द मिश्र, मनीष,अवधेश, विष्णु,बिहारी लाल,सत्य प्रकाश मौर्य, नीरज पांडेय, राहुल रंजन,अनिल यादव,परवेज़,भोलानाथ,श्रुतिसागर,विनोद,कर्मपाल,राकेश शर्मा,नागेश,सुनील,शिवम चौधरी,नाज़िया,संगीता, उर्मिला, लाल बहादुर,उज्ज्वल,आनन्द ,मु0 आजम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

image

स्वास्थ सेवा के लिए डॉ मिथिलेश जायसवाल, डॉ संजय जायसवाल अपनी टीम के साथ डटे रहे।

image

Translate »