तहसीलदार ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर दिया प्रशिक्षण

@भीमकुमार

image

दुद्धी ।शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के बी एल ओ सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े लोगों को तहसील सभागार में प्रशिक्षण दिया गया ।बी एल ओ की बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने कहा कि किसी भी कीमत पर मतदाता सूची में मृतक व्यक्तियों का नाम नही होना चाहिए सम्बन्धित बी एल ओ ऐसे नामो को तत्काल मतदाता सूची से विलोपित करने का काम करें ।उन्होंने कहा कि जिसकी उम्र जनवरी 2019 में 18 वर्ष पूरा हो रहा है उनलोगों का नाम सूचि में अवश्य जोड़े ।योग्य लोगों का नाम अगर मतदाता सूची में शामिल नही करने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित बी एल ओ जिम्मेदार होंगे ।उन्होंने कहा कि सभी बी एल ओ अपने अपने मतदान केंद्र पर गांव के मुख्य लोगो की उपस्थिति में पढ़ कर मतदाता सूची का नाम सुनाए जिससे छूटे हुए मतदाताओं का नाम सामने आ सकें ।

image

इस मौके पर तहसीलदार के आलावा अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा,सपा वरिष्ठ नेता जुबेर आलम,कांग्रेस नेता रमाशंकर यादव सहित सुपरवाइजर ,लेखपाल ,बी एल ओ मौजूद रहे ।

Translate »