घिवहि गांव के प्रधान मंजुलता को कोर्ट से मिला क्लीन चिट,पूर्ण अधिकार से प्रधान हुई मंजुलता,गांव में मिठाई बाटकर किया खुशी का इजहार

अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव ने दिया था प्रतिद्वंद्वी को चुनौती,मिला कामयाबी,जश्न का माहौल
@भीमकुमार
दुद्धी। 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर दुद्धी विकास खंड के घिवही ग्राम पंचायत के प्रधान पद के निर्वाचित एवं नजदीकी प्रतिद्वंदी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था| मामले को लेकर प्रधानी के दौड़ में महज कुछ मत से पीछे रहने वाली महिला उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन आयोग में शिकायत करने के बाद दुद्धी एसडीएम के न्यायालय में उसी समय वाद दाखिल कर दिया| तब से यह प्रकरण लंबित चला आ रहा है| मामला लंबित होता देख याची ने 2017 में मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा| सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय द्वारा दुद्धी एसडीएम को आदेश दिया कि मामले में सभी पक्षों की सुनवाई करते हुए छह माह के अंदर मामले का पटाक्षेप करके उच्च न्यायालय को अवगत कराए| इस आदेश के बावजूद मामले के पटाक्षेप करने में संबंधित अधिकारीयों द्वारा रूचि न लेने की संबंधी जानकारी मिलने पर बीते दिनों हाई कोर्ट सख्त रुख अपनाते हुए आदेश तिथि के बाद दुद्धी उपजिलाधिकारी का पदभार संभालने वाले तीनो एसडीएम को अवमानना का नोटिस जारी कर उन्हें 30 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। जिसमे उपजिलाधिकारी
कोर्ट में तत्कालीन महिला प्रधान मंजूलता को क्लीन चिट मिल गया। जिसके बाद अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव को प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य लोगो ने बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

Translate »