*सरकार की जन कल्याणकारी योजना आम जन तक पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता विद्यासागर
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर रेंज परिसर स्थित डाक बंगले आप आज भारतीय जनता पार्टी के जिला व तहसील के पदाधिकारियों ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा दुद्धि (403) लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विद्यासागर राय रहे।श्री राय ने अपने सम्बोधन में कहा की 2019 लोकसभा चुनाव में दुद्धी क्षेत्र बहुत पिछड़ा रहता है इसलिए अभी से ही कमर कसने की जरूरत है सरकार की जन कल्याणकारी योजना आम जन तक पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है कहां की भाजपा राज्य में गरीबों को लाभ पहुंच रहा है चाहे वह उज्जवला योजना हो, रेलवे दोहरीकरण योजना हो, आयुष्मान भारत हो कहा कि आम जन तक आज बिजलीं पहुच रही है इससे पहले भी सरकारे थी लेकिन आम आदमी के बारे में किसी ने नही सोचा लेकिन भारतीय जनता पार्टी गरीबो के बारे में सोचती है माननीय मोदी जी योगी जी गरीबो को कैसे लाभ मिले इसके लिए कटिबद्ध है इसलिए जरूरी है कि आम आदमी के बीच में जाकर लोगो को जागरूक करे।बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री विपिन बिहारी ने किया इस दौरान इस दौरान लोकसभा विस्तारक श्री राजेश श्रीवास्तव विधानसभा दुद्धी (403) प्रभारी श्री राकेश पाण्डेय,पन्नालाल जायसवाल, सोनाबच्चा अग्रहरि,नंदलाल,रामेश्वर प्रसाद,दीपक अग्रहरी,म्योरपुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल,उपाध्यक्ष अमरकेस सिंह,महामंत्री सुजीत सिंह,दुद्धी मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह कमल,उपाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, बभनी मंडल प्रभारी मनोज सिंह.महामंत्री प्रमोद दुबे,महामंत्री ज्वाहर जोगी,आई०टी विभाग जिला सह संयोजक अमित रावत,म्योरपुर मंडल संयोजक पुष्पेंद्र कुमार सिंह(आई०टी विभाग) सह संयोजक सौरभ मजूमदार,सह संयोजक मुकेश सोनी,पवन सिंह,श्याम कार्तिक दुबे, प्रेमचंद अग्रहरी. सुरेंद्र रवानी,दिनेश गुप्ता एवं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।