गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्म दिवस पर पत्रकार एवं साहित्यकार संगोष्ठी का आयोजन

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) मुख्यालय पर मिडिया फोरम आँफ इण्डिया (न्यास) सोनभद्र के बैनर तले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रान्तिकारी देशभक्त व पत्रकार शहीद “गणेश शंकर विद्यार्थी” के जन्म दिवस पर पत्रकार एवं साहित्यकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

image

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी बीजपुर जनसंपर्क अधिकारी मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव रहे एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सनोज तिवारी व मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम के शुरुआत में माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर किया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रथम गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार जिले के वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र जी को मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी के द्वारा अंगवस्त्र एंव स्मृति चिन्ह भेट देकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा दर्जनो पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसमें सर्वेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार नागर, आशुतोष सिंह पटेल, राजेंद्र कुमार मानव, ज्ञानदास कनोजिया, प्रभात सिंह चंदेल सहित दर्जनों साहित्यकार एवं पत्रकार सम्मनित किये गए साथ में वरिष्ठ पत्रकार राकेश शरण मिश्रा, दीपक केशरवानी, चंद्रमणि शुक्ला, राजेश द्विवेदी,राजेश गोस्वामी के अलावा दर्जनों पत्रकार व साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिस्र ने किया तथा अंत में पत्रकार तृप्ति चौबे एवं समाज सेवी इंतियाज अहमद के असामयिक मौत पर दो मिनट मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया।

Translate »