सब रजिस्ट्रार के लिपिक पर अधिवक्ताओं ने लगाया भ्रस्टाचार का आरोप

अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर लिपिक को हटाने का लगाया पोस्टर
@भीमकुमार

image

दुद्धी। तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आज अधिवक्ताओ ने लिपिक श्यामधर यादव के ऊपर भ्रस्टाचार का आरोप लगाया। सिविल बार एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष अमिताभ जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक कर अधिवक्ताओ ने कहा कि सभी क्रेता विक्रेता से अवैध रूप से मनमानी रुपये मांग किया जाता है जिससे अधिवक्ताओ के ऊपर प्रभाव पड़ता है जिसको लेकर कार्यालय में स्तिथ श्यामधर बाबू को हटाने के लिए मांग किया। जिसको लेकर नगर में भ्रस्टाचार अधिकारियों के बारे में चाय पान की दुकानों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान रामलोचन तिवारी,सत्यनारायण सिंह,रामजी पांडेय,नंदलाल अग्रहरी,अशोक तिवारी आशीष गुप्ता सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

image

इससे संबंधित बातें सब रजिस्ट्रार आलोक कुमार ने बताया कि यह गलत और बेबुनियाद बात है जो काम गलत ढंग से कराते है वैसे आदमी इस तरह का भ्रामक बाते कर गंदे मेसेज को लोगो तक पंहुचाकर बदनाम करने का कोशिश करते है।

Translate »