दिव्यांगजन को सशक्त बनाने की ओर रिहंद के बढ़ते कदम

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में वृहस्पतिवार को नैगम सामाजिक दायित्वों के तहत दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । धनवंतरी चिकित्सालय रिहंद के एन एफ एन डी आर सी , सी एस आर ततथा राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी ने विशिष्ट अतिथि डॉ वी के अग्रवाल, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र, स्वरूपा मुखर्जी, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति तथा अन्य अतिथियों के साथ प्रज्ञा दीप प्रज्जवलन के साथ संयुक्त रूप से किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान धनवंतरी चिकित्सालय तथा सी एस आर विभाग के संयुक्त प्रयास कि सराहना कराते हुए इतना तक कहा कि एनटीपीसी सिर्फ बिजली ही नहीं बनती, अपितु आस-पास के सोसाइटी का विकास भी करती है।  इसके पूर्व डायस पर विराजमान डॉ रेनू सक्सेना, वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं प्रभारी तथा राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान कोलकाता के अधिकारी ए पात्रा सहित सभी अतिथिगण का पुष्प-गुच्छ से अभिनंदन किया गया।  इस शिविर में एडिप योजना के तहत परियोजना के आस-पास एवं दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए 50 दिव्यांगों कुल 69 दिव्यांग उपकरण ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर, हियरिंग एड, आर्थोसिस, ब्लेन्ड स्टिक आदि वितरित किया गया ।
संबोधन की कड़ी में डॉ रेणु सक्सेना ने ब्रेस्ट कैंसर शिविर, नेत्र शिविर, वर्ल्ड टोबाइकों डे सहित हास्पिटल की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की तथा डॉ मुकुल सक्सेना ने दिव्याङ्ग संबंधी जानकारियों से एवं गतिविधियों से रूबरू कराया। ए पात्रा ने एन आई एल डी संबंधी गतिविधियां तथा डॉ वी के अग्रवाल ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।  
शिविर में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण रंजन कुमार, जी सी चौकसे, एम रमेश,  अपर महाप्रबंधक महाबीर प्रसाद, वर्तिका महिला मण्डल समिति की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे, मधु श्रीवास्तव, महासचिव निशा अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी श्रीमति सिंहाराय, श्वेता अग्निहोत्री, आशा शर्मा आदि, एसोसिएसन के प्रतिनिधिगण जे पी पाण्डेय,विनोद कुमार, यूनियन प्रतिनिधि राम कुमार मिश्र, विजय शंकर उपाध्याय, आर बी सिंह आदि, पुलिस उप निरीक्षक एस के सिंह के साथ-साथ चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन तथा दिव्यांगजन का परीक्षण डॉ मुकुल सक्सेना, डॉ ए के ठाकुर, डॉ भवनीश समन, डॉ तन्मय मिश्रा ने किया। संचालन आभा एवं दिव्यांग अधिकारी किशोर कुणाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन के दौरान डेनियल भारती ने सभी का विस्तृत रूप से आभार प्रकट किया।

Translate »