सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी रावर्ट्सगंज विधानसभा की बैठक एक निजी होटल के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में लोक सभा प्रभारी गंगा सागर दूबे मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से संगठनात्मक की तथा आगे की रणनीती तय कि गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रभारी गंगा सागर दूबे ने सर्व प्रथम सदस्यता अभियान का समीक्षा किया तथा सभी मण्डल अध्यक्षों से व कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को हर हाल में 30 तारिक तक अपना लक्ष्य पूरा करना है, बुथ कमेटिया गठित हो चूकी 26 व 28 के बिच में सभी मण्डलों कि बैठक होनी है बैठक में बुथ ग्रेडिंग करनी है 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर रन फॉर युनिटि का कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य के प्राप्त करने के लिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ निरन्तर काम कर रही है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव जितने का मंत्र बुथ कमेटी का शशक्त व प्रभावी करने का शक्ति लगायी जाय केन्द्र के मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनायें का लाभ लाभार्थियों तक पहुचायी जा रही है, जिससे मोदी सरकार के चार साल की उपलब्ध्यि साफ साफ दिखाई दे रही है, जिससे विपक्षी में घबराहट पैदा हो गयी है।
बैठक सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अथक प्रयास से 2014 में अपार जन समर्थन से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनानें हेतु भाजपा का विजय पताका फहराई उसी उर्जा व उत्साह के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को पुनः नेतृत्व प्रदान करने व राष्ट्र को परम वैभाव पर पहुचाने के लिए भाजपा को विजय दिलाना है।
बैठक में मुख्य रूप से लोकसंभा प्रभारी जितेन्द्र सिंह, विधानसभा प्रभारी गोविन्द यादव विधानसभा संयोजक सुशिल चतुर्वेदी जिला महामंत्री अजीत चौबे जिलामंत्री सुनील िंसह शम्भू नारायण िंसंह जिला मिडिया प्रभारी अनुप तिवारी गुड़िया वर्मा तेजवन्त पाण्डेय ओम प्रकाश यादव मोहन लाल केशरी मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल, शशांक मिश्रा यादवेन्द्र दत्त द्विवेदी अजीत रावत अरविन्द पाण्डेय सत्य प्रकाश तिवारी कपिल पटेल कार्तिकेय मिश्र अभिषेक गुप्ता अमन वर्मा ।