*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) दैनिक हिंदुस्तान के मिर्जापुर जनपद के ब्यूरो तृप्त चौबे के आकस्मिक निधन पर बीजपुर के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद गुप्ता की अध्यक्षता मे बुधवार को शोक सभा का आयोजन कर गहरा दुख व्यक्त किया। उपस्थित पत्रकारों ने शोक सभा के दौरान सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर मृत चौबे की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा परिवार जनों को इस दु:ख की घड़ी में सहनशक्ति कि कामना की ।
सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री गुप्ता ने स्व. चौबे को एक मृदुभाषी तथा अनुभवी पत्रकार बताते हुए कहा कि उनके इस असामयिक निधन से पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की सकती । अन्य वक्ताओं में एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सहायक प्रवंधक राजभाषा एवं जनसम्पर्क मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, कमलेश कमल, राम बली मिश्रा, डी एस त्रिपाठी, मनोज कुमार दुबे, रघुराज सिंह, राम जियावन गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राम प्रवेश गुप्त आदि ने भी अपने अपने विचारों के माध्यम से तृप्त चौबे के कार्य शैली की सराहना करते हुए उसे सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
