मोरवा पुलिस को चोरी का माल जप्त करने में मिली सफलता*

image

*चोरी के 36 घंटे के भीतर धराये चोर, ग्रह स्वामी ने की पुलिस की सराहना*

*दो निकले एनसीएल कर्मियों के पुत्र*

सिगरौली।
बीते रविवार सोमवार के बीच *एनसीएल कर्मी रविंद्र कुमार* के आवास में हुई चोरी के 36 घंटों के भीतर पुलिस ने चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। *पकड़े गए 4 चोरों में 2 एनसीएल कर्मियों के पुत्र हैं, जिनकी उम्र महज 18 वर्ष है।*
जानकारी अनुसार चोरों ने *टीआई 5 एनसीएल कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार* के सूने पड़े आवास में सेंधमारी कर टीवी, प्रेस, सूटकेस, स्टेबलाइजर इत्यादि कुल *30 हजार कीमत* के सामान पार कर दिए थे। जिसकी सूचना सोमवार रात रविंद्र कुमार को तब लगी जब वह घर लौटे। घर को उत्तल पुथल देख ग्रह स्वामी के होश फाख्ता हो गए जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर अपनी तहरीर दर्ज कराई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए *निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने पुलिस कप्तान अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे, अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन* में टीम गठित कर छानबीन शुरू की। मंगलवार को संदिग्ध तौर पर घूमने वाले लड़कों की जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर *आशीष कुमार* से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने का जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने इस चोरी में लिप्त *आशीष कुमार पिता श्रीनाथ कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी एचबी 196, नितेश कुमार पिता रामवृक्ष राजभर उम्र 18 वर्ष निवासी एचबी 188, गुड्डू स्वीपर पिता बाबूलाल सुपर उम्र 22 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 4 एवं वीरेंद्र स्वीपर पिता राम प्रसाद सुपर उम्र 28 वर्ष निवासी ओड़ी मोड़* थाना अनपरा जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया।
*निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी* ने बताया कि इनके द्वारा चोरी का सामान अनपरा निवासी विरेंद्र सुपर के यहां रखा गया था, जहां से सभी सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चारों के विरुद्ध धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है।
*उक्त कार्यवाही में पीएसआई मुकेश झारिया, विनय शुक्ला, प्रधान आरक्षक राजेश दिवेदी, आरक्षक केशव सिंह, आरक्षक विष्णु रावत, आरक्षक राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।*

*अपने खर्चों को पूरा करने के लिए अपनाया चोरी का रास्ता*
उक्त मामले का खुलासा करते हुए निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि दोनों *एनसीएल कर्मी के पुत्र* गलत संगत में पड़कर अनाप-शनाप खर्च करने लगे थे, जिसकी पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी का रास्ता सरल समझा और अपराध कर बैठे।

*ग्रह स्वामी ने की पुलिस की सराहना*
मात्र 36 घंटे के भीतर चोरी गए माल को बरामद कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए ग्रह स्वामी *रविंद्र कुमार* ने पुलिस की काफी सराहना की। इतने कम समय में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के लिए उन्होंने निरीक्षक *नरेंद्र सिंह रघुवंशी* को धन्यवाद भी दिया।

Translate »