शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) पत्रकार तृप्त चौबे के असामयिक निधन की खबर सुनकर उनसे परिचित सभी लोग स्तब्ध रह गए।
इस अप्रिय समाचार से आहत पत्रकारों ने बुधवार को एक शोक सभा आयोजित की गई इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि जनपद में पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री चौबे की जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं इनके असामयिक निधन से जनपद की अपुर्णिय क्षति हुई है। वर्तमान में श्री चौबे मिर्जापुर मे हिन्दुस्तान अखबार में ब्यूरो प्रमुख पद का दायित्व निभा रहे थे। शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने मृतक आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को आत्मबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गई। इस मौके पर संतोष कुमार नागर, संजय चौबे, सर्वेश श्रीवास्तव, ज्ञानदास कन्नौजिया,आशुतोष सिंह पटेल, मो०जमीर अंसारी, रमेश कुमार कुशवाहा, अरुण पांडेय, प्रमोद केशरी, मनोज चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
