वरिष्ठ पत्रकार तृप्त चौबे के निधन पर विंढमगंज में शोकसभा का आयोजन

विंडमगंज /सोनभद्र (प्रभात कुमार)

image

स्थानीय हनुमान मंदिर पर आज स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें हिंदुस्तान पेपर के ब्यूरो चीफ मिर्जापुर तृप्त चौबे की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता जगत में तृप्त चौबे का जाना एक अपूरणीय क्षति है पत्रकार समाज के आईना होते हैं तथा देश के लिए सजग प्रहरी का काम करते हैं तृप्त चौबे ऐसे ही चरित्र के  धनवान व्यक्ति थे जो अपनी लेखनी से गरीब मजलूम क्षेत्र में हो रहे अनाचार दुराचार को कलम से प्रकाशित किया करते थे वहीं पत्रकार रामदास कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारिता जगत में हम सब के अग्रज तृप्त चौबे के निधन हो जाने से काफी दुखी हैं हम लोगों के बीच का एक वीर साथी का चला जाना हम लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है इस दौरान पत्रकार प्रभात कुमार विरेंद्र कुमार सुमन कुमार अजय कुमार टीटू जी राजू गुप्ता रहे तथा सन क्लब सोसायटी के लोगों ने भी इस शोक सभा में शामिल रहे शोक सभा में सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष रमेश चंद एडवोकेट ने कहा कि समाज में फैल रही बुराइयां वह अच्छाइयां को आईने  पर रखने का काम पत्रकार ही करते हैं इसीलिए पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है पत्रकार लोगों की जीवनशैली दूसरों के लिए समर्पित होती है आज हम लोगों के बीच के पत्रकार साथी तृप्त चौबे जी जो हिंदुस्तान पेपर के ब्यूरो चीफ मिर्जापुर में कार्य थे उन्होंने सोनभद्र में भी अपना काफी योगदान दिया था तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया इस दौरान संन क्लब सोसायटी के सदस्य पदाधिकारी किशोर पटवा नंदकिशोर गुप्ता विकास जयसवाल राजेंद्र गुप्ता रविंद्र जयसवाल अच्छा अमरनाथ केसरी उदय जयसवाल पंकज गुप्ता आनंद अनमोल सहित दर्जनों लोग ने मृत आत्मा की शांति की तरह के लिए प्रार्थना किया।

Translate »