चेक लेकर शौचालय न बनाने वाले लाभार्थी पर होगी कार्यवाही

– 30 अक्टूबर तक नही बना तो पैसे की होगी वसूली।

-ग्राम पंचायतों में लाभार्थी चेक लेकर भी पूर्ण नही कर रहे ब शौचालय।

-जिलाधिकारी ने दिया निर्देश डीपीआरओ खुद देखे प्रतिदिन 5 से 7 ग्रामपंचायत।

सोनभद्र । स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलापंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत जुड़वारिया,करकोली,सिरविट, बागपोखर,खुटहनिया ,पुरखास,सिरसिया जेठी का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत बगपोखर, सिरसिया जेठी व करकोली में शौचालय निर्माण की गति बहुत धीमी है और प्रधान व सचिव शौचालय निर्माण पर ध्यान नही दे रहे है डीपीआरओ ने 1 सप्ताह का समय दिया

image

कि अगर शौचालय पूर्ण नही हुआ तो कार्यवाही की जाएगी।इन ग्राम पंचायत में ऐसे भी लाभार्थी मिले जो चेक ले लिए और शौचालय का निर्माण अधूरा छोड़े है डीपीआरओ के साथ डीपीसी किरन सिंह,एडीओ पंचायत राम उदय यादव रहे। विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत चतरवार और बड़गवा का निरीक्षण जिला परियोजना समन्वयक अनिल केशरी द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत चतरवार में 625 शौचालय की धनराशि निर्गत किया गया है ग्राम प्रधान द्वारा 525 शौचालय की धनराशि निकली है 40 शौचालय अधूरा है। एसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़गवा में 269 का पैसा निकाला गया है

image

192 पूर्ण है 153 का फोटो अपलोड है इस ग्राम पंचायत में 70 ऐसे परिवार है जिनको शौचालय निर्माण हेतु चेक दिया गया है पर लाभार्थी द्वारा शौचालय अधूरा छोड़ दिया गया है सभी लाभार्थी से शौचालय पूर्ण करने के लिए चेतावनी दी गयी। और कहा गया कि अगर 30   अक्टूबर तक शौचालय का कार्य पूरा नही हुआ तो शौचालय निर्माण के लिए जारी धनराशि की वसूली की जाएगी और सरकार द्वारा दिया जा रहा अन्य सुविधा वापस करने के लिए जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया जाएगा।

Translate »