म्योरपुर में हिटैची एटीएम की सेवा शुरू
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjancjal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा के हिन्डाल्को पार्क के बगल में हिटैची एटीएम प्राइवेट लिमिटेड का उद्धाटन शाखा प्रबंधक बैक ऑफ बडौदा व यूको बैंक के शाखा प्रबन्धक ने सँयुक्त रूप से फीता काट कर किया समाज सेवी रामदेव तिवारी ने कहा कि एटीएम की सेवा मिलने से क्षेत्र के जनता को लाभ मिलेगा ग्राम प्रधान म्योरपुर लालता प्रसाद जायसवाल ने कहा कि एटीएम सेवा की सेवा मिलने से खाता धारकों को बैको में लाइन नही लगाना होगा एटीयम संचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि हमारे एटीएम में सभी बैको के एटीएम कार्ड से पैसे निकलने की सुविधा उपलब्ध है इस दौरान अमरकेश सिंह,पवन जायसवाल,श्याम चरण तिवारी,बबई मरकाम,राम अनुज गुप्ता,आनन्द चतुर्वेदी,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।इस दौरान उद्धघाटन में आये ग्रामीणों को जलपान भी कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

