सोनभद्र। हिंदुस्तान समाचार पत्र मिर्जापुर के ब्यूरो चीफ तृप्त चौबे का हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।मिली जानकारी के अनुसार उनको मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने बताया कि हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी होते ही जनपद मिर्जापुर व सोनभद्र के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस बात की जानकारी होते ही तमाम पत्रकार मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल पहुंचे रहे।बता दें कि वह सोनभद्र में हिंदुस्तान, अमर उजाला जैसे बड़े संस्थान में कार्य करके मिर्जापुर में हिंदुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ बने थे।वे बेहद मृदुभाषी व मिलनसार थे और बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे।उनके निधन की जानकारी होते ही तमाम जनप्रतिनिधी, पत्रकार उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किये। कलमकार संघ सोनभद्र ने एक शोक सभा कर पत्रकार तृप्त चौबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते अपनी श्रद्धांजली अर्पित की तथा इस विषम प्रर्थिती में परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर पत्रकार राजेन्द्र द्विवेदी,रविन्द्र केशरी, आशीष अग्रवाल, रामप्रसाद यादव, विकास वर्मा, अजय श्रीवास्तव, बृजेश पाठक, बृजेश शुक्ला, सचिन गुप्ता, रामनरेश शुक्ला, शशिकान्त चौबे, जनरंजन द्विवेदी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal