शाहगंज कस्बा चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणाम के प्रति किया जागरूक

image

सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/सर्वेश श्रीवास्तव) युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये सोनभद्र पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ के निर्देशन में सार्थक पहल करते हुये शाहगंज कस्बा चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने ढुटेर माध्यमिक विद्यालय मे नशामुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक किया गया।मुहम्मद अरशद ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में छात्रों को जानकारी दी।मुहमद अरशद ने कहा कि इसके लिए उन्हें स्कूलों का सहयोग भी चाहिये।

image

उन्होंने प्रधानाचार्य के सुझाव भी मांगे कि कैसे बच्चों को नशे से रोका जा सकता है।उन्होंने कहा के बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के लिए कुछ हद तक अभिभावक भी जिम्मेदार हैं। अभिभावक मोबाइल फोन पर इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अपने बच्चों पर ध्यान देने की फुरसत तक नहीं मिलती।अभिभावकों को मोबाइल छोड़ कर बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहिये।बच्चों की हर गतिविधि पर अभिभावक को नजर रखनी चाहिये।वह कहा जा रहा है, उसके मित्र कौन हैं, कैसी संगत है? आदि पर अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए। बच्चा यदि गुमसुम हो तो परिजनों को बच्चे के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिये।मुहम्मद अरशद ने कहा के बच्चों को शुरू से ही नशे के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। नशे से क्या नुकसान हैं इसके प्रति उसे शिक्षित किया जाना चाहिये।

image

इस अवसर पे विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित तमाम अध्यापकगण मौजूद रहे।

Translate »