सार्थक सेवा समिति-बिल्ली-मारकुण्डी,सोनभद्र के सचिव जालान को 4 करोड़ 45 लाख 17 हजार 630 रुपये जमा करने की नोटिस
सोनभद्र/दिनांक 22 अक्टूबर 2018।जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा बिल्ली-मारकुण्डी में आराजी नं0-4478 स्थित खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अवैध खनन पाया गया। अवैध खनन पाये जाने के फलस्वरूप मे0 सार्थक सेवा समिति-बिल्ली-मारकुण्डी,सोनभद्र के सचिव श्री जालान को 4 करोड़ 45 लाख 17 हजार 630, मे0 मक्खन स्टोन वर्क्स के पार्टनर श्री संजीव कुमार अग्रवाल को 1 करोड़ 45 लाख 65 हजार 600 एवं श्री उमाषंकर सिंह को 1 करोड़ 67 लाख 74 हजार 717 की लायल्ट्री खनिमुख मूल्य की रकम जमा करने की नोटिस जारी कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में कहीं अवैध खनन की शिकायत मिलने पर गठित टीम द्वारा छापेमारी की जायेगी और प्रभावी कदम उठाये जायेंगें। ज्ञातब्य हो कि 7 करोड़ 58 लाख 57 हजार 947 रूपये की वसूली की नोटिस जारी की गयी। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal