अनपरा/सोनभद्र दो मीटर रीडर पे उपभोक्ताओं से पैसा लेकर मीटर रीडिंग में गोलमाल करने का मामला आया प्रकाश में।उपभोक्ताओं से पैसा लेकर मीटर रीडिंग में गोलमाल करने के आरोप में जेई विमेलश सिंह ने अनपरा थाना में दो मीटर रीडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये अनपरा थाना में दिया प्रार्थना पत्र।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के जेई ने अनपरा थाना में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया के संविदा पर कार्यरत मीटर रीडर विजय सिंह व सरवर अली पुत्र अज्ञात निवासी रेणुकूट के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को गुमराह करके गलत बिल बनाने हेतु दबाब बनाया जाता है।उपभोक्ताओं से पैसा लेकर कम बिजली रीडिंग लेकर बिजली विभाग को लाखो का चपत लगाया जाता है।विमलेश सिंह ने बताया के कल्याण यादव पुत्र पदमा यादव का बिजली का मीटर सही रहने के बाद भी पोस्टेड मीटर पर रीडिंग न डालकर 40000 पर समाधान हेतु N.A.पर बिजली बिल जनरेट किये।जबकि उस उपभोक्ता का मीटर पोस्ट है।विमलेश सिंह ने बताया के दोनों के खिलाफ बिजली विभाग के खिलाफ धोखधड़ी, बिजली चोरी कराने में सहयोग व राजस्व में व्यवधान उत्पन्न जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal