*शनिवार की रात खाना खा कर घूमने निकला था युवक
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत सूपाचुआ निवासी 22 वर्षीय संजय पुत्र राम स्वरूप की रविवार को घर से 4 सौ मीटर दूर चेक डैम में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के पिता ने थाने में दिए तहरीर में बताया है कि संजय शनिवार की रात खांना खाने के बाद टहलने निकला था जब काफी समय बीत गया तो खोज बिन शुरू हुई।लेकिन कुछ पता नही चला सुबह शौच के लिए गए ग्रामीण ने संजय की लाश चेक डैम में उतराया देखा तो घर वालो कोसूचना दी गयी। प्राधान कलावती देवी की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दूधी भेज दिया।एस आई अफरोज ने बताया कि संभवत युवक शौच के लिए चेक डैम गया था। पैर फिसलने से उसकी मौत हुई होगी।कहा कि पिता ने कोई आरोप नही लगाया है।अगर रिपोर्ट में कोई बात सामने आती है तो कार्यवाही होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal