पंडालो में स्थापित देबी देवताओं के प्रतिमाओ को नम आंखों से गाजे बाजे के साथ किया गया विदा

मारकुंडी सलखन के पंडालो में स्थापित देबी देवताओं श्रद्धालुओं ने बलुई बंधी के जलाशय में किया  विसर्जन!

गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)थर थर काँपत बा पऊवाँ कैसे करी हम बिदाई ए माई.. के गीत पर शारदीय नवरात्र मेंपंडालो में स्थापित देबी देवताओं की प्रतिमाओ को श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ नम आँखों से बिदा कर जलाशायो में विसर्जन कर मंगलकामना का आशीर्वाद मागा

image

और अगले वर्ष जल्द आने की कामना की इसी प्रकार से मारकुंडी सलखन के नवरात्र मे पंडालो मे स्थापित देबी देवताओं के प्रतिमाओ को बलुई बंधी मे गाजे बाजे के साथ नम आँखों से विसर्जन किया गया।

image

मारकुंडी के स्थापित पंडाल मे परम पूज्य श्री गणेश कार्तिकय ज्ञान के माता सरस्वती समेत जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमाओ का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय मय फोर्स के साथदेख रेख वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग से वाहनो पर रख कर गाजे बाजे के साथ बलुई बंधी पहुँच कर विसर्जन कर माता से मंगल कामना का आशीर्वाद माँगा और पुनःअगले वर्ष आने का आह्वाहन किया।इस अवसर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,माँ दुर्गा पुजा समिति के संरक्षक रामश्रय भारती,संजय चौबे,सुरेश गुप्ता,विनय गुप्ता, राजकुमार मिश्र,अशोक कुमार,  ज्ञानचद्र अग्रहरी,कल्लु अग्रहरी, श्यामानन्द,गौतम शर्मा,आदि श्रद्धालु मौजूद रहे!!

Translate »