@भीमकुमार
दुद्धी। विजय दशमी के अगले दिन भरत-राम का मिलाप का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में नगर के सैकड़ो संख्या में शहर के हर कोने से आए लोग जुटते हैं। आज देर शाम शनिवार को यही कुछ देखने को मिला।
दुद्धी नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठन की ओर से भरत मिलाप के मंच पर सजाई गई। और नहर में निकली झांकियों को देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा औऱ निकाली गई झांकी का लोगों ने खूब आनंद लिया और वहीं जब राम-भरत के गले मिलते ही सियावर रामचंद्र की हुई जय-जयकार के नारे लगे, तो फिर उनके चेहरे पर भावविह्वल भी हुए।
संगठन की ओर से भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह,पुलिस उपाधीक्षक सुनील विश्नोई,नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी,कोतवाल विनोद यादव,रामलीला कमेटी के संरक्षक चंद्रिका जायसवाल,डॉ राजकिशोर सिंह, भोला आढ़ती,अछैबर नाथ,अध्यक्ष दिनेश आढ़ती,महामंत्री आलोक अग्रहरी,कमलेश कमल,विकास क्लब अध्यक्ष देवेश मोहन,रविन्द्र जायसवाल,राकेश श्रीवास्तव,विष्णु कांत तिवारी,धीरज जायसवाल,रूपेश जौहरी,मोती अग्रहरी,संदीप गुप्ता,राहुल नितिन,अजय गुप्ता,अनुरोध गुप्ता,रिशु जौहरी सहित नगर के सभ्रांतगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।