*रामजियावन गुप्ता*
— नम आंखों से भक्तों ने माता रानी की कि अंतिम विदाई
बीजपुर(सोनभद्र) शुक्रवार को दुर्गा पूजा बिसर्जन का कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बीजपुर बाजार,दुधहिया मंदिर, शांतिनगर,सिरसोती, नेमना,चेतवा,जरहा अजीरेश्वर मंदिर,सेवकाडाँड़ के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर आस पास की नदियों एवम तालाबो में माँ दुर्गा की प्रतिमाओ को नम आंखों से विसर्जित किया। सभी दुर्गा पूजा समिति के लोग अपने अपने पंडालो से एक साथ ढोल नगाड़ों के साथ गाजे बाजे के धुन पर भक्तगण नाचते गाते और “जय श्री राम” मा दुर्गा की जय” नारो के साथ पूरे क्षेत्र में झांकी निकलने के पश्चात विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस बीच थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज के साथ उपनिरीक्षक संतोष सिंह, आरक्षी,संजय यादव,अभिषेक सिंह सुरक्षा कि चाक चौबंद व्यवस्था रखने के लिए मय फोर्स पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए ।मूर्ति बिसर्जन जुलुस में हिंन्दू भाइयो के साथ मुस्लिम भाई भी शामिल होकर भाईचारे की मिसाल पेश किया है। महिलाएं अपने घरों से निकल कर मां की आरती और दर्शन करती हैं, इस अवसर पर बीजपुर में स्थापित 101 कलश को विसर्जन के लिए कलश लेकर चलने को महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा जिसमे भारी सँख्या में महिलाओं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जुलूस के साथ क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग एवम वालेंटियर ने पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करते नजर आए। जुलुस में मुख्य रूप से गिरिजा शंकर पांडेय,गोपाल प्रसाद, शिवधारी गुप्ता, जय प्रकाश सिंह,अमित सिंह, यसवंत सिंह,प्रेमचन्द गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, रामभजन सिंह,देवदास,रामअशोक गुप्ता,राजेश सिंह, इन्द्रेश सिंह, संदीप गुप्ता,के डी विश्वकर्मा,जय राम शर्मा,रामाज्ञा सिंह,सीताराम शर्मा,के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे ।