चुर्क/सोनभद्र(संजय सिह / दिनेश गुप्ता )चुर्क चौकी प्रभारी कुमार संतोष अपने जीवन का एक और सराहनीय कार्य किये अभी कुछ दिन पहले एक मानसिक रूप से बिकलांग बच्चे को उनके मां बाप से मिलवाया आज अपने टिम के साथ चुर्क मे सजाये गये दुर्गा पांडालो का
निरीक्षण करने गए थे
तभी रेलवे कॉलोनी से फोन आया की एक महिला काफी देर से एक जगह बैठी हुई है चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर महिला से कुछ पूछना चाहा तो पता चला कि महिला
मानसिक रूप से विकलांग है लेकिन वह महिला अपने घर का पता बता ले रही थी तब चौकी इंचार्ज ने उस महिला से उसके घर का पता पुछा तब महिला ने अपना नाम सरस्वती पाण्डे पुत्री स्व. रामकृष्ण पाण्डे ग्राम डोमरिया थाना राबर्टसगंज बतायी तब चौकी इंचार्ज ने अपना सराहनीय कर्तव्य दिखाते हुए उसके घर खबर भेजवाया तथा महिला को
रेलवे कॉलोनी में एक महिला
के घर रखवाया और खाने पीने का इंतजाम करवाया एवं रात मे उसके सुरक्षा का ध्यान रक्खा आज सुबह उसके भाई ने आकर अपने सुपुर्दगी मे अपनी बहन को घर लेकर गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
