महाष्टमी पर सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम

image

शक्तिनगर में सीता की खोज, लंका दहन  एवं विभीषण शरणागति  
शक्तिनगर ;सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन आवासीय परिसर में शरदीय नवरात्रि के अन्तर्गत शक्ति उपासना का अनुष्ठान विधिविधान के साथ विद्वान पुरोहितों  के सानिघ्य में किया जा रहा है । दुर्गा पूजा-दशहरा महोत्सव के दौरान जहां शक्तिस्वरूपा भगवती के विविध रूपों का श्रृगांर , पूजन आरती के उपरान्त दुर्गा पूजा आयोजन समिति के संयोजन में पूजा मंडप पर सजाये गये रंगशाला में महाअष्टमी के अनुष्ठान के उपरान्त सायंकाल किशोर डांस एकेडमी द्वारा विविध प्रकार के नृत्यों की प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्षकों को खुब आनंदित किया । सांस्कृतिक  गतिविधियों के अन्तर्गत आरती प्रतियोगिता तथा षंख ध्वनि का कार्यक्रम पूजन समिति के तत्वावधान आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में शक्तिनगर में निवास कर रहे सभी आयु के लोगो ने हिस्सा लिया । समिति के अध्यक्ष श्री आलोक चन्द्र ठाकुर ने अवगत कराया है कि पूजा मंडप पर महाप्रसाद खिचड़ी का आयोजन तथा सायंकाल विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम होना है । विदित रहे दुर्गा पूजा समिति में आयोजित  महाभोग खिचड़ी के कार्यक्रम में आवासीय टाउनषिप ही नहीं अपितु इस कार्यक्रम में सिंगरौली परिक्षेत्र के निवासी सहभागी होते है तथा भगवती दुर्गा के जयकारें के साथ प्रसाद ग्रहण करते है।   शक्तिनगर में खेली जा रही रामलीला के 9वें दिन सीता की खोज, लंका दहन  एवं विभीषण षरणागति की लीला विद्युत गृह के अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री अनिल कुमार जाडली के मुख्य आतिथ्य में खेली गयी । अपर महाप्रबंधक मा0संसा0 सपन्ति श्रीमती आभा जाडली ने दीप प्रज्ज्वलित कर लीला का षुभारंभ किया । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी सदस्य श्री ए के श्रीवास्वत सहभागी हुए । माता सीता का हरण सुनसान कुटिया से हुआ था इस दुखद घटना को कोई देखने वाला था ही नहीं , फिर भी धैर्य के प्रतीक  भगवान राम ने गिरवासी-वनवासियों के सहयोग से सीता की खोज आरंभ किया जिसमें सफल रहे , इधर रावण के कुकर्म कारण के कारण उसके भाई विभीषण ने भी राम की षरण में जाना उचित समझा , अधर्म के रास्ते पर चलने के कारण उसके पराक्रमी से पराक्रमी वीर मेघनाथ , मारीज ,अक्षय कुमार जैसे योद्धा वीरगति को प्राप्त कर  रहे हैं । रावण के नाना माल्यवंत की समझाइस भी व्यर्थ साबित हुई । इसे देखते हुए रावण की सेना का पराजय ही नहीं बल्कि स्वयं  लंकाधिपति  रावण  का धर्म पुरूष श्री राम से युद्ध होना तय है । लीला मंचन की साज-सज्जा , बेहतर संवाद कला के कारण मुक्ताकांष रंगषाला में लीला प्रेमियों का एकत्रीकरण दशहरा महोत्सव का उत्साह बढ़ता जा रहा है । एनटीपीसी प्रवक्ता श्री  आदेष कुमार पांडेय ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि राम-रावण की लीला स्टेषन के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाषीष सेन के मुख्य आतिथ्य में  मेन सड़क से लगे केन्द्रीय विद्यालय मैदान खेली जायेगी । चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस मौके पर दषहरा मेला आयोजन के साथ दुर्गा पूजा दशहरा महोत्सव का आकर्षक दृष्य देखने लायक है ।

Translate »