@भीमकुमार
दुद्धी- भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के निर्णयानुसार सोनभद्र जिले के भाजयुमो जिलाध्यक्ष के रूप में विशाल पाण्डेय को जिम्मेदारी दिया जाना संगठनात्मक रूप से सही है।प्रदेश नेतृत्व के निर्णय से कार्यकर्त्ताओ में खुशी की लहर है ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री व दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड (डीसीएफ)के चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि विशाल पाण्डेय भाजयुमो सोनभद्र के जिला महामंत्री का पद संभाल चुके है ,इसलिए जिलाध्यक्ष का पद विशाल पाण्डेय को मिलना संगठनात्मक रूप से सही है।उन्होंने कहा कि संगठन में उच्च पदों को देने के लिए उससे नीचे के पदों पर कार्य करने का अनुभव जरूरी होता हैं ।शीर्ष नेतृत्व ने विशाल पाण्डेय को भाजयुमो सोनभद्र का जिलाध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने का कार्य किया है कि मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्त्ताओ को संगठन में जगह अवश्य मिलेगी ।उत्तर प्रदेश के चार क्षेत्रो में से 9 जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई हैं जिसमें काशी क्षेत्र से सोनभद्र जिले से विशाल पाण्डेय को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो काबिले तारीफ़ है।विशाल पाण्डेय को भाजयुमो सोनभद्र का जिलाध्यक्ष बनने से संगठन को नई दिशा व दशा मिलेगी।
जिलामहामंत्री बिपिन बिहारी, पूर्व जिला महामंत्री दिनेश अग्रहरि एडवोकेट,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामेश्वर रॉय ,डीसीएफ डायरेक्टर रुद्राणी देवी,संजय कुमार तिवारी उर्फ संजू तिवारी, राहुल गुप्ता ,गोरखनाथ अग्रहरि,युवा मोर्चा सुमित सोनी,मोहित अग्रहरि प्रेमनारायण सिंह, अंजनी जायसवाल, पंकज गोस्वामी, राजेश भुइया, शेषमणि चौबे , राकेश केशरी, सुभेष मौर्य, आलोक सोनी, नीलू खान,सोहराब साह , बाबू डॉन, आशीष कुमार आदि कार्यकर्त्ताओ ने विशाल पाण्डेय को बधाई देकर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे मिठाई खिलाकर संगठन के प्रति आभार जताया।