सचल विधिक सेवा केंद्र एवं लोक अदालत वाहन पहुंची दुद्धी तहसील

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, सस्ता एवं सुलभ न्याय के बताये गये उपाय

image

@भीम कुमार
दुद्धी, सोनभद्र- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मोबाईल वैन के जरिये लोगों में विधिक साक्षरता के संदेश दिये गये। प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुद्धी तहसील में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।विधि विशेषज्ञों ने सस्ता एवं सुलभ न्याय के लिए सुलह समझौते पर जोर देते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वर्षों चलने वाली मुकदमों का त्वरित निस्तारण कराया जा सकता है। जिससे वादकारियों का व्यर्थ में अपव्यय होने वाले समय व धन दोनों की बचत होती है।कहा कि न्यायपालिका एवं सरकार की मंशा है कि आम आदमी को सस्ता एवं सुलभ न्याय उसके द्वार पर मिले।इसके लिए लोगों को जागरूक कर, सबको प्रयास करना होगा।image

इस जागरूकता से वादकारियों के साथ साथ न्यायपालिका पर बढ़ रहे मुकदमों का भार भी कम होगा।हल्के आपराधिक मामलों का निस्तारण भी लोक अदालतों में कन्फेस के जरिये जुर्माना अदा करके किये जा सकते हैं।कई विधि विशेषज्ञों ने विस्तार से विधिक जागरूकता के टिप्स आमजन को दिए।इस दौरान सिविल जज जूनियर डिवीजन संजीव कुमार त्रिपाठी,दुद्धी एवं सिविल बार के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव व अमिताभ जायसवाल,सामाजिक कार्यकर्ता उमेश मिश्रा सहित  सैकड़ो अधिवक्ता एवं बार के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »