*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) छठें डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स के तत्वावधान डी ए वी बीना में आयोजित बास्केट बाल बालक – बालिका वर्ग प्रतियोगिता में डी ए वी रिहंद की दोनों टीमों ने उपविजेता का खिताब हासिल किया ।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश दिनकर ने बताया है कि डी ए वी बीना में आयोजित इस नेशनल स्पोर्ट्स में डी ए वी रिहंद की नम्रता, श्रेया और प्रतिभा बैडमिंटन तथा नेहा और अमृता उपविजेता की उपलब्धि से विद्यालय का मान बढ़ाया है। डी ए वी रिहंद के प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार मिश्र ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता प्रतिभागियों रानू, शुभी, प्रिया, अंशिका, प्रतिभा, महिमा, ऋषिका, राज पटेल, महताब, शबीर, हामिद, आफताब तथा खेल प्रशिक्षक एम के पांडेय को बधाई दी तथा विद्यालय परिसर में उपविजेताओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया । विद्यालय की इस उपलब्धि से शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
