हनुमान ने जलाया सोने की लंका नगरी टूटा रावण का घमंड

स्टेज पर श्री राम,सुग्रीव,लक्ष्मण का आशीर्वाद लेने पहुचे दुद्धी विधायक हरिराम चेरो
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर में चल रहे रामलीला मंचन के 11वे दिन राम सुग्रीव मित्रता बाली वध लंका दहन का लीला बड़े ही मनमोहक अंदाज में दिखाया गया जहाँ  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो मंचन के दौरान पहुच स्टेज पर जा भगवान श्री राम,लक्ष्मण, सुग्रीव जी महाराज व् वीर बजरंग बली जी को माल्यर्पण कर आरती कर उनका आशीर्वाद लिया अपने संबोधन में श्री चेरो ने कहा कि श्री राम का पूरा जीवन नैतिक मूल्यों पर आधारित है रामायण हमें असत्य पर सत्य की जीत की प्रेरणा देता है हमें इनका अनुसरण करना चाहिए कहा कि एक बेटा,एक भाई,एक पत्नी कैसी होनी चाहिए ये हमे रामायण से सिख मिलती है जैसे की लक्ष्मण निःस्वार्थ भाव से भगवान के साथ वन चल देते है एक पत्नी जो महलों का सब सुख छोड़ वन को पति के साथ चल देती है यह हमे रामायण से ही सिख मिलती है इस लिये हमें प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलने की जरूरत है रामायण हमे जीवन जीने की कला सिखाता है,छोटे से कस्बे में भगवान के आयोजन की सराहना करते हुए कमेटी को सहयोग के रूप में 25 हजार रूपये कमेटी को मद्दत करने की घोषणा की तथा रामलीला स्टेज का सुंदरीकरण का आश्वासन दिया। साथ ही म्योरपुर कस्बे में 5 आरो प्लांट हैंड पंप,श्मशान घाट,व छठ घाट आदि विकास कार्यो का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गौड़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत सिंह खरवार,श्री राम लीला कमेटी के महाप्रबन्धक व् पूर्व सरपंच गौरी शंकर सिंह, दीपक सिंह,बसन्त लाल पासवान, अवधेश सिंह  सहदेव तिवारी  (पूर्व अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी ),सुजीत सिंह(मण्डल महामंत्री ),सुधीर जी,  कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह (संवादाता sncurjanchal), सह कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल ,मंत्री संदीप अग्रहरि अभय अग्रहरि जीतू,महामंत्री जितेंद्र अग्रहरि,आशीष अग्रहरि( व्यास जी) राजन सिंह,जीतेन्द्र गुप्ता,अनिल अग्रहरि, अमित रावत जिला श सयोजक आईटी विभाग,पुष्पेन्द्र अग्रहरि,रंजन सिंह, दीपक अग्रहरि व् म्योरपुर थाना अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा मय फोर्स तथा गांव के गणमान्य जनता व दर्शक बंधु उपस्थित रहे।

image

image

image

Translate »