*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत पुरस्कार प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। ग्राम सभा जरहाँ के अजीरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में न्याय पंचायत जरहाँ के 64 प्राथमिक विद्यालय एवं 25 पूर्व माध्यमिक कुल 89 विद्यालयों हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 1055 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने-अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया ।
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 100 से 600 मीटर दौड़, लम्बी व ऊँची कूद, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, सामान्य ज्ञान तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के कुल 183 विजेता बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एनटीपीसी रिहंद परियोजना के उप महाप्रवंधक (सीएसआर) एस पी गुप्ता ने कार्यक्रम की समाप्ति पर पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल में चार चाँद लगाने का कार्य किया । साथ ही साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 1055 प्रतिभागियो को एनटीपीसी की ओर से स्वेटर भी प्रदान किया गया । ग्रामीण स्कूलों के बच्चियों के समूह द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य की प्रस्तुति भी की गई ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से रिहंद परियोजना के पी आर ओ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, न्याय पंचायत जरहाँ
के एनपीआरसी मोहन मिश्र, जरहाँ के प्रधान श्रीराम बियार, आदि के साथ श्रीराम यादव व न्याय पंचायत जरहाँ के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं तथा शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद दूबे ने किया।