दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) तहसील मुख्यालय पर स्थित आपूर्ति विभाग के लोकल कम्प्यूटर आपरेटरों का हौसला इस कदर बुलंद हैं कि वे अधिकारियों की परवाह किए बगैर ही खुलेआम मनमानी करते हुए पैसे लेकर राशन कार्डों की हेरा फेरी कर रहे हैं जिससे सरकार की गरीब पात्र लोगों को मिलने वाला राशन कार्ड अपात्रों के हाथ में चला जा रहा है जबकि वास्तविक पात्र व्यक्ति आपूर्ति विभाग के कार्यालय का आज भी चक्कर लगाने पर मजबूर हैं ।तहसील मुख्यालय पर स्थित आपूर्ति विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटरो द्वारा चढ़ावा लेकर की जा रही हेरा फेरी से सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबो को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रही हैं क्योंकि स्थानीय ऑपरेटर होंने के कारण लोगों से साठ – गांठ करके जो बिलकुल राशन कार्ड के पात्र नहीं है उसे भी राशन कार्ड जारी कर दिया जा रहा है ।वही लोकल ऑपरेटर होने के कारण लोकल लोगों से ईर्ष्या के कारण भेद भाव भी किया जाता हैं और अपने अपने गांवों में जाकर ऑपरेटर धाक जमाते है कि कोटेदार या प्रधान से कुछ नही होता वे लोग फॉर्म भर कर कम्प्यूटर में फीड करने के लिए मेरे पास ही आते है और जब तक हम लोग नही चाहेंगे तब तक राशन कार्ड नही बन सकता हैं ।लोकल कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मनमानी और दबंगई उस समय और बढ़ जाती हैं जब कम्प्यूटर कक्ष में कोई सक्षम अधिकारी नही रहते हैं ऐसे मौकों का फायदा उठाकर लोकल ऑपरेटर जिससे खर्च लिए है उसका नाम धीरे से फीड कर लेते है और बाद में सक्षम अधिकारियों से एप्रूबल कराकर उसका राशन कार्ड जारी करवा लेते है। यहां तक लोकल कम्प्यूटर ऑपरेटरों की दबंगई बढ़ गई हैं कि वह स्थानीय कोटेदारों व आमलोगों से ढंग से बात करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं ।लोकल ऑपरेटरों की दबंगई एवं मनमानी से आमलोगों के साथ- साथ कुछ कोटेदार भी परेशान हैं क्योंकि ये ऑपरेटर बिना पैसे लिए किसी का भी काम नहीं करते हैं ।
बता दें कि आपूर्ति विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मनमानी करने का मुद्दा प्रधान संघ के बैठक में भी उठाया गया था कि हम लोगों ने जो सत्यापन या सुधार में जो नाम दिया था उसे कम्प्यूटर ऑपरेटर मनमानी करते हुए दरकिनार कर पैसे लेकर अपात्रों के नाम से राशन कार्ड जारी कर दिया लेकिन न जाने क्यों आपूर्ति विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन ऑपरेटरों की मनमानी पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रहे हैं ।सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद चन्द्रवंशी ने कहा कि आपूर्ति विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर मनमानी पर उतारू हो गए है इनकी मनमानी पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है ।ये लोग कम्प्यूटर कक्ष में बैठकर अधिकारी की रौब झाड़ते है और राशन कार्डों में हेरा फेरी करते हैं जो उचित नहीं है ।बहुत जल्द आपूर्ति विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मनमानी को लेकर एक उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।