ओबरा/सोनभद्र(सीके मिश्रा)स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के समस्त दुर्गापूजा समिति के अध्यक्षों की मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने उपस्थित समिति अध्यक्षो से दुर्गापूजा के बावत जानकारियां हासिल की तथा पूजा पंडालों में रखी गई अथवा रखी जाने वाले दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन के बारे में वहाँ के आयोजकों से पूछा।
आयोजक समिति के अध्यक्षों ने बताया कि अधिकांश मूर्तियों का विसर्जन 19 अक्टूबर को ही किया जाएगा।उपस्थित पूजा समिति के लोगो से पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के सन्दर्भ में सुझाव भी देने को कहा।
जिस पर सभी ने उचित सुझाव भी दिया। बैठक के दौरान पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के समय बरती जाने वाली सावधानियां व नियमो से सम्बंधित एक अनुबंध पत्र भी पूजा समिति के अध्यक्षों अथवा प्रतिनिधियों से प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने रिसीव करवाया।यदि शासनादेश के इन नियमो व शर्तों का कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो पुलिस को मजबूर होकर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करना पड़ेगा।बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा निकेतन दुर्गा पूजा समिति से आशीष सिंह उर्फ बाबी सिंह,गीता मन्दिर समिति से नवीन श्रीवास्तव,कन्या विद्यालय से दीपांकर राय, सिनेमा रोड से राजकुमार अग्रवाल,शिवशंकर अग्रहरि,चूड़ी गली से पप्पू गुप्ता,राजू साहनी,नूतन सिंह,सेक्टर 10 से मोहित पटेल,बाल गोविंद,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह,नीरज भाटिया,गजराजनगर से नवयुवक दुर्गा पूजा समिति,बिल्ली स्टेशन रोड दुर्गा पूजा समिति आदि उपस्थित रहे।