ओबरा विद्युत परियोजना के बिटीपीएस माइन्स के केबिल गैलरी में शार्ट सर्किट से लगी आग,तीन इकाइयां ट्रिप,लाखो की क्षति

सोनभद्र । ओबरा थाना इलाके के ओबरा विद्युत बी परियोजना के बिटीपीएस माइन्स के केबिल गैलरी में शार्ट सर्किट से आज सुबह  आग लग गई।
image

इस आग से ओबरा बी परियोजना की 200 मेगावाट की तीन इकाई 9 , 10 और 11 ट्रिप हो गयी है। इस आग पर काबू पाने के लिए सीआईएसएफ की 6 फायर बिग्रेड लगाई गई है इसके साथ ही 5 ट्रक बालू और 5 ऐम्बुकेश लगाई गई है।

image

इस आग से परियोजना को लाखों का नुकसान हुआ है। ओबरा परियोजना में आग लगने की  जानकारी होने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सदर एसडीएम, सीओ  मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया। image

ओबरा परियोजना के अंदर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाया गया है।वही दो लोग आग लगने के कारण हुई घुटन से घायल हो गए जिन्हें ओबरा परियोजना के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।

image

इस संबंध में उमाकान्त तिवारी (अपर जिलाधिकारी , सोनभद्र) ने बताया कि ओबरा विद्युत परियोजना के ओबरा बी में केबिल यार्ड में सुबह सन्दिग्ध परिस्तितियो में आग लगने से तीन इकाईयां ट्रिप हो गयी जिससे 1000 मेगावाट बिजली का उत्पन्द बन्द हो गया। परियोजना की सुरक्षा के लिए लगी

image

सीआईएसएफ  और जिला प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए व्यापक इंतजाम किये है जिस पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। इस आग पर काबू होने के बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा और कितना नुकसान हुआ इसका भी अंदाजा लगाया जाएगा।

image

इस आग से किसी व्यक्ति घायल नही हुआ है। 

वही घायल नंद कुमार ने बताया कि अंदर आग के कारण दम घुटने लगा था,कोई कैजुअल्टी नही हुई है।

Translate »