सोनभद्र । ओबरा थाना इलाके के ओबरा विद्युत बी परियोजना के बिटीपीएस माइन्स के केबिल गैलरी में शार्ट सर्किट से आज सुबह आग लग गई।
इस आग से ओबरा बी परियोजना की 200 मेगावाट की तीन इकाई 9 , 10 और 11 ट्रिप हो गयी है। इस आग पर काबू पाने के लिए सीआईएसएफ की 6 फायर बिग्रेड लगाई गई है इसके साथ ही 5 ट्रक बालू और 5 ऐम्बुकेश लगाई गई है।
इस आग से परियोजना को लाखों का नुकसान हुआ है। ओबरा परियोजना में आग लगने की जानकारी होने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सदर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया।
ओबरा परियोजना के अंदर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाया गया है।वही दो लोग आग लगने के कारण हुई घुटन से घायल हो गए जिन्हें ओबरा परियोजना के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।
इस संबंध में उमाकान्त तिवारी (अपर जिलाधिकारी , सोनभद्र) ने बताया कि ओबरा विद्युत परियोजना के ओबरा बी में केबिल यार्ड में सुबह सन्दिग्ध परिस्तितियो में आग लगने से तीन इकाईयां ट्रिप हो गयी जिससे 1000 मेगावाट बिजली का उत्पन्द बन्द हो गया। परियोजना की सुरक्षा के लिए लगी
सीआईएसएफ और जिला प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए व्यापक इंतजाम किये है जिस पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। इस आग पर काबू होने के बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा और कितना नुकसान हुआ इसका भी अंदाजा लगाया जाएगा।
इस आग से किसी व्यक्ति घायल नही हुआ है।
वही घायल नंद कुमार ने बताया कि अंदर आग के कारण दम घुटने लगा था,कोई कैजुअल्टी नही हुई है।