कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-कोन थाना क्षेत्र के बरहमोरी बालू साइड पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गांव के बीच से साइड पर जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनों के आवागमन को रोकने की मांग किया।ग्रामीणो का कहना है कि बालू खनन करने वाली कम्पनी स्थानीय ग्रामीणों को मेठ मुंशी के पद पर भी काम नही दे रही है साथ ही श्रमिकों के स्थान पर खुलेआम मशीनों से लोडिंग का कार्य किया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि जब बालू खनन करने वाली कम्पनी स्थानीय लोगों को रोजगार नही दे सकती तो गांव के रास्ते का प्रयोग भी भारी वाहनों के लिए बंद किया जाय।गांव के बीच से गुजरने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के चलते पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील होकर कीचड़ों से भर गयी है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही भारी वाहनों के लगातार आवागमन से बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है।ग्रामीण अमरेश कुमार,मोतीलाल,चन्द्रभान सिंह,श्यामप्रकाश,अशोक पासवान,मुन्नीलाल, राजकुमार,मनोज कुमार,सुरेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर ग्रामीण मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया सूचना पर पहुंचे कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों का मांग पत्र लिया तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर समस्या समाधान का आश्वाशन दिया समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण मौके से नही हटे थे और मौके पर एस डी एम के आने की मांग पर अड़े हुए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

