*कार्य नहीं कराने पर छोड़ने का दिया निर्देश
*समुचित मशीन का नही कर रहा उपयोग व धीमी गति से हो रहे कार्य से नाराज थे विधायक
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-कोन विंढमगंज मार्ग का 10 माह पूर्व कुमार कन्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक उक्त कम्पनी द्वारा एक किलोमीटर भी सड़क निर्माण पूर्ण नही कराया गया जबकि इस कम्पनी को 15 नवम्बर तक सड़क निर्माण पूर्ण करना था जिससे सदर विधायक भूपेश चौबे ने जब जब क्षेत्र भृमण किया तब तब ग्रामीणों ने उक्त कार्यदायी संस्था की कारगुजारी विधायक से कही वही ग्रामीण ओमप्रकाश, आनन्द,अवधेश, सन्तोष,सुनील का कहना था कि जिस स्तर से सड़क निर्माण हो रहा है और प्रधानमंत्री सड़क पर प्रेशर लोलर से पिच बनना चाहिए था जिस पर ठीकेदार द्वारा कभी भी आधुनिक मशीन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क बनते ही बिगड़ना शुरू हो जाएगा वही सदर विधायक ने कार्य करा रहे अवर अभियंता भरत कुमार,व सन्तोष से जानकारी ली जिस पर अधिकारियों ने भी सड़क निर्माण कम्पनी पर नाराजगीय जताई जिससे सदर विधायक ने जिलाधिकारी को उक्त कम्पनी के टेंडर निरस्त के लिए पत्र लिखने की बात कही वही अवर अभियंता को तत्काल कोन कचनरवा बाजार में पड़ रहे सड़क को त्यौहार से पूर्व ठीक कराने का निर्देश दिया वही मौके पर शिवकुमार गुप्ता,शंशाक शेखर,राकेश तिवारी,संजय ,शुशील जायसवाल,सरोज कुमार,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

