बिजली विभाग के मनमानी दुर्व्यवहार व अनुचित कार्यवाही के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी बबीता देवी

image

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट में 4 मई 2018 को विद्युत विभाग द्वारा बबीता देवी के लड़की के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया व अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया,जिससे आहत बबीता देवी ने प्रशासन से गुहार भी लगाई लेकिन किसी तरह की कार्यवाही प्रसाशन द्वारा नही की गयी।पीड़ित बबीता देवी पत्नी श्री रविंद्र नाथ तिवारी (निवासी दर्जी मार्केट रेणुकूट) की बात माने तो उनका कहना है कि विगत 4 मई 2018 को प्रार्थिनी के अनुपस्थिति में पिपरी बिजली ऑफिस के 6 अधिकारी प्रार्थिनी के आवास  पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया घर पर प्रार्थनी की लड़की पुनीता थी जो शादीशुदा है उससे अधिकारीगण बिजली चेक करने की बात बोलें लड़की ने कहा कि घर पर कोई गार्जियन नहीं है लेकिन अधिकारीगण उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए घर में घुसकर बिजली चेक किया।
image

इसके बाद तत्काल बिजली बिल मांगने लगे लड़की ने कहा कि बिजली बिल मेरी माँ रखी है इसी बात पर गुस्सा होकर एक अधिकारी ने कहा कि बिल नहीं दिखा रही हैं तो कनेक्शन को काट दिया जाए।

image

लड़की ने कहा कि दूसरे दिन बिजली बिल देख लीजिएगा कनेक्शन को मत काटिए लेकिन एक अधिकारी लड़की को धक्का देकर के बिजली काट कर केबिल भी अपने साथ लेकर चले गए 5 मई 2018 को जब प्रार्थिनी अपने घर आई तो लड़की ने 4 मई की पूरी घटनाक्रम अपनी माँ को बतायी प्रार्थिनी उसी समय एक आवेदन पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रार्थनी की अप्लीकेशन लिए लेकिन रिसीव करने से इनकार कर दिया दिनांक 8 मई 2018 को प्रार्थनी ने  4 मई 18 की पूरी घटना को रजिस्टर्ड डाक द्वारा विभाग को काटे गये बिजली कनेक्शन व लड़की के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी साथ ही  बिजली विभाग द्वारा अवैधानिक तरीके से काटे गए कनेक्शन को ठीक करने तथा लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों की जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग भी की हूँ।लेकिन कुछ दिनों बाद ही पिपरी थाने से एक दरोगा जी आये और बोले की आपके लड़के अमित तिवारी पर बिजली चोरी का मुकदमा बिजली विभाग ने लिखाया है।तो पीड़ित ने अपनी आप बीती की पूरी कहानी दरोगा जी से बताया और साथ ही ये भी कहा कि हमारा लड़का अपने पूरे परिवार के साथ बाहर रहता है।जिसे दरोगा जी सुन कर चले गए जिसके बाद जब किसी प्रकार की जांच या कार्यवाही नहीं हुआ तो 25 मई 2018 को प्रार्थिनी ने कार्यवाही हेतु दोबारा रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजें जिसमें लड़के के ऊपर फर्जी मुकदमा बिजली विभाग द्वारा वापस लेने कनेक्शन सही करने दुरवस्था को ठीक करने एवं बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के चलते सरकार के लाखों रुपए की क्षति बचाने की मांग किया लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि किसी विभाग द्वारा कोई भी जांच या कार्यवाही नहीं हुई और आज तक तपती हुई गर्मी में मै पीड़ित आप महानुभावों द्वारा उचित कार्रवाई का इंतजार करती रही ऐसा लगता है कि आम आदमी गरीब के दर्द को सुनने वाला उत्तर प्रदेश सरकार में कोई नहीं है लगभग ₹1000 प्रार्थनी का विभागीय लोगों के गुहार लगाने में खर्च हो गया है जो प्रार्थिनी के लिए मायने रखता है।

image

अतः मैं मजबूर होकर 20 जुलाई 2018 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी हूं जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा और अवैध तरीके से बिजली काटने वाले अधिकारियों  के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई नहीं होगी तब तक हमारा भूख हड़ताल चलता रहेगा चाहे हम क्यों ही न दम तोड़ दें जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग, प्रशासन व सरकार की होगी।

Translate »