सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/सर्वेश श्रीवास्तव) अतिक्रमण करने वालों पे चला शाहगंज पुलिस का डंडा।

शाहगंज पुलिस ने गश्त कर अतिक्रमण करने वालों को जल्द अतिक्रमण खाली कराने को कहा।आज शाहगंज के नये प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह व शाहगंज क़स्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद, एसआई संजय राय व मय हमराही शाहगंज बाजार में फुट मार्च किया।जहां फुटपाथ पर अतिक्रमण जमाये लोगों को हिदायत देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने को कहा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जुर्माना भी किया जा सकता है। यदि जुर्माने के बाद भी दुबारा दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण करते हुए मिले तो उन पर जुर्माने की रकम दुगनी की जा सकती है।

वहीँ आज हुये फुट मार्च से अतिक्रमण कारियों मे हडकंप मचा रहा।आशीष सिंह व मोहम्मद अरशद ने सख्त लहजे मे दुकानदारों को हिदायत दी कि दुबारा अगर फुटपाथ पर अतिक्रमण जमाया तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal