30 गांव की बिजली आपूर्ति पिछले 48 घण्टे से बेपटरी

म्योरपुर के औरहवा सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाहाल कर दिया जाए तो मिल सकता है बिजली फाल्ट से निजात
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
image
म्योरपुर विकास खण्ड के लगभग 30 गांव की बिजली आपूर्ति पिछले 48 घण्टे से पूरी तरह चरमरा गई है जिससे उपभोगताओं के इन्वर्टर,मोबाइल, डिस्चार्ज हो गए है उपभोगता अशरफी अग्रहरि, अयूब अली,भगवान सिंह,लव सिंह श्यामू ने कहा कि म्योरपुर के बगल में औरहवा विधुत सब स्टेशन बन कर तैयार है लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही से औरहवा सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बाहाल नही किया जा रहा है।अगर औरहवा सब स्टेशन से म्योरपुर क्षेत्र की बिजली सुचारू रूप से चालू कर दिया गया तो निश्चित बिजली ब्यवस्था में सुधार आ जायेगा ग्रामीणों ने बताया कि 33हजार की लाइन म्योरपुर से 25 किलोमीटर दूर नधिरा सब स्टेशन को जाती है तथा सब स्टेशन नधिरा से पुनः 25 किलोमीटर 11हजार की लाईन वापस म्योरपुर को आती है जिससे रोज कोई न कोई फाल्ट होता रहता है म्योरपुर स्थित नव निर्मित सब स्टेशन औरहवा शुरू होने से ये समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी बताया की बरसात के मौसम में जरा सी हवा पानी चलता है तो तुंरन्त म्योरपुर क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है पछले 48 घण्टे से हम अंधेरे में है लेकिन बिजली विभाग फाल्ट बता पल्ला झाड़ ले रहा है कल शाम को हमे पता चला कि नधिरा सब स्टेशन से म्योरपुर क्षेत्र को मिलने वाली लाईन का म्योरपुर फीडर का ब्रेकर जल गया है जब इसकी जानकारी अधिशासिय अभियंता राजीव वर्मा से लिया तो उनके द्वारा बताया गया कि ब्रेकर जल गया है आज शाम तक ठीक हो जाएगा लेकिन आज हम ग्रामीण पुनः जे.ई से बिजली के बारे में जानकारी लेना चाह रहे है तो उनका मोबाईल नही लग रहा है ग्रामीणों में राहुल,सुनील कुमार,आशीष,राज, हरि सिंह, सोनू,प्यारे लाल ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द जल्द म्योरपुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।वही अवर अभियंता राजीव वर्मा का कहना है कि कल सब स्टेशन से म्योरपुर फीडर को जाने वाली 11हजार लाईन का ब्रेकर जल जाने से म्योरपुर क्षेत्र का आपूर्ति बन्द है युद्धस्तर पर काम लगा हुआ है आज शाम तक बिजली बाहाल कर दिया जाएगा।

Translate »