फालोअप-स्वच्छ भारत मिशन को लगा बट्टा शौचालय के गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

*ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय नही बनवाने पर राशन बन्द करने की दी गयी थी धमकी
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

अधिकारी लगा रहे है स्वच्छ भारत मिशन को बट्टा ऐसा ही एक मामला आज दुद्धी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत  मनबसा का आया है जहाँ बनने वाले शौचालय के गड्ढे में  गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी मृत बच्चे की माता ने बताया आज सुबह 9 बजे घर से बाहर खेलते वक्त शौचालय की गड्ढे में गिरने से आकाश पुत्र रामानन्द गौड़ 4 वर्ष निवासी मनबसा की र्दनाक मौत हो गयी।

image

मृत बच्चे की मां ने मा फूलन देवी ने बताया कि कल शाम को बहुत तेज बारिश हुई थी और शौचालय के लिये बना गड्डा पानी से भर गया था आज सुबह मेरा बेटा और बच्चो के साथ खेल रहा था खेलते खेलते शौचालय के गड्ढे में गिर गया जब तक हम लोग का बच्चे पर नजर पड़ता बेटे की मौत हो चुकी थी।ग्राम प्रधान मंजू देवी पर मृत बच्चे के पिता रमानन्द गोड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो महीने पहले ही शौचालय बनवाने के लिए गड्ढा खुदवाया गया किरीब 500 ईट गिराकर छोड़ दिया गया अगर ग्राम प्रधान द्वारा समय से मेरा शौचालय बनवा शौचालय समय से मेरा शौचालय बनवा दिया जाता तो आज मेरे बच्चे की मौत नहीं होती वहीं ग्रामीण रामनाथ,गुलशन पटेल,सुरेन्द्र, सुरेश,जयकरन,अमृतलाल, जयप्रकाश,जवाहिर,लालचन्द,ने ग्राम प्रधान को सही से शौचालय पूरी ना कराने का आरोप आरोप लगाते हुए कहा कि जब ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने गड्ढा खुदवा दिया तो क्यों सभी का शौचालय नहीं बनवाया।

image

इसके लिए ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी जिम्मेदार हैं वही कोतवाल विनोद यादव का कहना है कि अभी तहरीर नही आई है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मौके पर पुलिस गयी है।

Translate »