सोनभद्र(अनुराग पांडेय)घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय क्षेत्र के धरसड़ा गांव में एक किसान के खेत मे लगभग छः फिट के एक मगरमच्छ के टहलने से हड़कम्प मच गया।
बताया गया कि शनिवार शाम मगरमच्छ टहलते-टहलते एक बॉस की कोठी के पास जाकर ठहर गया।ग्रामीणों ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दिया।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची।उसके थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम भी पहुच गयी ,कड़ी मसक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खाफाल के जलाशय में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार घोरावल क्षेत्र में बेलन नदी के 15 किलोमीटर क्षेत्र में ये मगरमच्छ रहते है जो आये दिन निकालकर रिहायसी इलाको में चले जाते है जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो जाता है।
बेलन नदी से निकलने वाले सैकड़ों मगरमच्छो के संरक्षण की कोई व्यवस्था नही है।मगरमच्छ पकड़े जाने पर इनको मुक्खाफाल के असुरक्षित जलाशय में छोड़ा जाता रहा है।
जो तस्करो के लिए सेफ स्थल हो सकता है।जिसको लेकर क्षेत्र के जंगली जीव प्रेमियों में आक्रोश है।यह मगरमच्छ भी आज बस्ती में निकला था।
बेलन नदी के 15 किलोमीटर घोरावल क्षेत्र में इनका बसेरा है ।नदी के किनारे के गांवों में अक्सर भटक कर शिकार व पानी के चलते चले आते हैं।इस वर्ष करीब डेढ़ दर्जन मगर मच्छ पकड़े गए हैं।वही अगर इनका शिकार भी हुआ होगा तो इससे इनकार नही किया जा सकता।