सुन्नी जमात के सबसे बड़े आलिमे दीन थे ताजुशरिया-मुफ़्ती महमूद

-अजहरी मियां के इंतकाल पर शोक सभा

image

दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) अल्लामा अजहरी अलैहिर्रहमा सुन्नी जमात के मुफ़्ती, माहदीश, मोफ़स्सिर और आलिमे इस्लाम के सबसे बड़े आलिमेदीन थे। जिनके फैसले पर अहले सुन्नत के तमाम हिंदुस्तान भर के ओलमा अपने इत्मिनान का इज़हार करते थे। उक्त बातें मुफ़्ती महमूद अहमद बरकाती ने शनिवार को  दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में आयोजित दुआख्वानी की महफ़िल में तकरीर करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अफसोस अजहरी मियां के इंतेक़ाल के बाद अब ऐसा कोई आलिम हमारे दरम्यान न रहा जो अहले सुन्नत की एकता और मसलके आला हजरत की बेबाक तर्जुमानी कर सके। मौलाना नजीरुल कादरी ने अल्लामा अजहरी मियां के निधन को सुन्नी जमात का एक ऐसी अपूर्णीय क्षति बताया जिसकी भरपाई मौजूदा समय में नामुमकिन है। कार्यक्रम की सदारत नाजीमे आला मोहम्मद हसनैन ने की। अंत मे कादरिया ग्रुप के सरवराहे आला अल्हाज अल्लामा मौलाना नसरुद्दीन साहब क़िब्ला की दुआ पर मजलिस का एहतमाम किया गया।

image

इस मौके पर इदारे के तमाम असातजा व तलबा के अलावा अनवार अहमद, कौनेन अली, मौलाना सलाहुद्दीन साहब सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Translate »