रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) शासन के निर्देशों के अनुपालन में निर्धन जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को बीजपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक हरीशचंद सरोज के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस में जमीनी विवाद का मुद्दा छाया रहा । सुबह दस बजे से अपराहन 2 बजे तक चले समाधान दिवस में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले आए जिसमें अधिकांश मामले ज़मीन से संबंधित थे । थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिरसोती, बीजपुर, डोड़हर, नेमना, माहुली, रजमीलान, महरीकला, पिंडारी, अंजानी, झिलो, खम्हारिया, लीलाडेवा एवं सिंदूर आदि स्थानों से आए ज़मीन संबंधित मामलों को प्रभारी निरीक्षक श्री सरोज ने उभय पक्ष की मौजूदगी में गाँव के लेखपाल की मदद से सुलह सम्झौता करा दिया । शेष मामलों के निपटारे हेतु उन्होने प्रार्थनों पत्रों संबंधित लेखपालों को देकर मौका मुआयना के बाद निपटारे हेतु निर्देशित किया ।
समाधान दिवस में मुख्य रूप से लेखपाल राजेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार एवं सर्वे लेखपाल अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक लल्लन खरवार, दर्जनों की संख्या में फरियादीगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व ग्रामप्रधानगण उपस्थित थे ।