सोनभद्र(सीके मिश्रा)भारतीय जनता पार्टी कि एक आवश्यक बैठक होटल सुर्या प्रागंण के हाल में सम्पन्न हुई ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विद्यासागर राय उपस्थित रहे व दुसरी बार नव नियुक्त क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्र उपस्थित रहे ।
बैठक में पहली बार आयें जनपद के प्रभारी विद्यासागर राय व दुसरी बार नव नियुक्त क्षेत्रिय मिश्र का जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र व संचालन जिलामहामंत्री अजीत चौबे ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाप्रभारी विद्यासागर राय ने कहा कि सर्वप्रथम जनपद में आने पर बैठक में पदाधिकारीयो को व कार्यकताआें से परिचय किया तथा संगठानात्मक ढॉचे की समीक्षा करते हुए कहा कि देश में जो काम आजतक नही हुए वह कार्य हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी कर रहे है 2014 के पहले देश भ्रष्टाचार में लिप्त लोग देश के विकास में समर्पित नरेन्द्र मोदी जी के सरकार से परेशानी हो रही है देश में हो रही सर्वागिण विकास से पुरे विपक्ष की राजनैतिक पार्टीयों को डर लगने लगा है कि कही उनके राजनैतिक अस्तित्व को जनता नकार न दें ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्र ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत की सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व बनी थी देश के अन्दर लगभग भ्रष्टाचार का समाज स्थापित था पर इन चार वर्षो में देश की राजनितिक पैमाना बदला है
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि आज देश में व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सरकार हम कार्यकर्ताओं के बल पर बनी केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने गरीबों के लिए अनेको कल्याणकारी योजना चला रही 1947 से लेकर 2014 तक जितने शौचालय का निर्माण हुआ था उतना हमारी केन्द्र सरकार नरेन्द्र भाई मोदी जी ने 4 साल में गरीबों को बनवा दिया केन्द्र व प्रदेश की सरकारों ने 2019 तक हर घर में बिजली पहुचाने का निर्णय लिया है, अभी तक रसोई गैस शहरो तक सीमित था लेकिन नरेन्द्र भाई मोदी जी के सोच से उज्ज्वला गैस योजना चलाकरा गरीबों तथा आर्थिक रूप से कमजोर निःशुल्क गैस गॉव के गरीब असहाय को वितरण किया गया इन सभी योजनाआें को हमारे कार्यकर्ता गॉव गॉव में जाकर बतायें तथा लाभ से विंचत लोगो को लाभ दिलायें निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी ेका विजय होगा और देश पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी होंगे
बैठक में उपस्थित लोकसभा पालक गोविन्द यादव चेयरमैन विरेन्द्र कुमार जायसवाल गीता देवी प्राणमती देवी पुर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता जिला जिलाउपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता उदयनाथ कुशवाहा कुसुम शर्मा महामंत्री अमरनाथ पटेल रामसुन्दर निषाद जिला मिडिया प्रभारी अनुप तिवारी विस्तारक संजय राजेश जिलामंत्री आशुतोशष चतुर्वेदी सुनील सिंह सुनीता पाण्डेय शम्भूनारायण सिंह अजय मिश्र अजीत रावत मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी सन्तोष शुक्ला प्रभाशंकर मिश्र संजय जायसवाल इन्द्रजीत पटेल कमलेश कमल ओम प्रकाश दूबे मोहन कुशवाहा अनील सिंह गौतम विनोद पटेल मनोज सिंह रामकृत गुर्जर आदि उपस्थित रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


