कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्रीमती रीना सिन्हा पुरी का दो दिवसीय एनसीएल दौरा सम्पन्न
सिगरौली।कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्रीमती रीना सिन्हा पुरी ने कहा है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बेहतरीन प्रदर्शन एवं कार्यशैली को देखते हुए अपेक्षा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से काफी अधिक कोयला उत्पादन करेगी, ताकि लक्ष्य से चूकने वाली कंपनियों की भरपाई इससे की जा सके। श्रीमती पुरी अपने दो दिवसीय एनसीएल दौरे के पहले दिन बुधवार शाम एनसीएल के महाप्रबंधकों के साथ कंपनी के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में उन्होंने कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण (डिस्पैच), चुनौतियों सहित भावी योजनाओं की तफसील से जानकारी ली और लक्ष्यों को पूरा करते हुए उत्पादन एवं प्रेषण के नए बेंचमार्क स्थापित किए जाने की दिशा में कोयला मंत्रालय की ओर से हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया।
दौरे के दौरान उनके साथ कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पांडेय, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री पी.एम. प्रसाद तथा निदेशक (वित्त) श्री एन.एन. ठाकुर उपस्थित रहे।
गुरुवार को दौरे के दूसरे दिन श्रीमती पुरी ने एनसीएल के निगाही, जयंत, दुधीचुआ, अमलोरी तथा खड़िया कोयला परियोजनाओं का दौरा कर एनसीएल की 10 मिलियन या इससे अधिक क्षमता की इन सभी कोयला परियोजनाओं की प्लानिंग एवं कार्यप्रणाली समझी तथा कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए सक्षम सुझाव एवं निर्देश भी दिए। उन्होंने कंपनी की केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) में की जाने वाली मशीनों की रिपेयरिंग एवं मेंटिनेंस कार्य का भी निरीक्षण किया।
गुरुवार शाम एनसीएल मुख्यालय में वह कोयला ग्राहकों की बैठक (कोल कंज्यूमर्स मीट) में भी शामिल हुईं। बैठक में कोयला ग्राहकों ने एनसीएल द्वारा सप्लाई किए जा रहे कोयले की गुणवत्ता, मात्रा एवं साइज के प्रति जबर्दस्त भरोसा जताया। बैठक में शामिल एनसीएल के पिटहेट बिजली घरों के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से कहा कि एनसीएल से पर्याप्त कोयले की सप्लाई की जा रही है और उनके पास पर्याप्त कोयले का स्टॉक है। एनसीएल प्रबंधन ने बैठक में जानकारी दी कि आने वाले समय में भी एनसीएल पर कोयले के लिए निर्भर बिजली घरों को कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी।
श्रीमती पुरी शुक्रवार सुबह वाराणसी के रास्ते नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं।